अरूणाचल प्रदेश में ग्रेफाइट का भंडार

Arunachal has 35 pc of India’s graphite deposits,
प्रश्न-भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) के अनुसार, अरूणाचल प्रदेश में देश का कितना ग्रेफाइट भंडार मौजूद है?
(a) 25 प्रतिशत
(b) 30 प्रतिशत
(c) 35 प्रतिशत
(d) 40 प्रतिशत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 14 मई, 2019 को भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने ईटानगर (अरूणाचल प्रदेश) में आयोजित हुई वार्षिक बैठक के दौरान अरूणाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में खनिजों की मौजूदगी के संबंध में एक डाटा प्रस्तुत किया।
  • इस बैठक में जीएसआई ने जानकारी प्रदान की कि भारत का 35 प्रतिशत ग्रेफाइट भंडार अरूणाचल प्रदेश में मौजूद है।
  • यह अब तक खोजी गई ग्रेफाइट की सर्वाधिक मात्रा है।
  • इस बैठक में इस राज्य के विभिन्न हिस्सों में जीएसआई द्वारा किए गए सर्वेक्षण और ड्रिलिंग गतिविधियों की समीक्षा की गई।
  • वर्तमान में भारत अन्य देशों से ग्रेफाइट का आयात करता है।
  • भविष्य में अरूणाचल प्रदेश देश में ग्रेफाइट का प्रमुख उत्पादक हो सकता है।
  • ज्ञातव्य है कि भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण की स्थापना 1851 में हुई थी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/other-states/drill-for-minerals-on-china-border-arunachal-pradesh-to-gsi/article27138624.ece

https://www.northeasttoday.in/drill-for-minerals-on-china-border-arunachal-pradesh-to-geological-survey-of-india/

https://nenow.in/north-east-news/arunachal-has-35-pc-of-indias-graphite-deposit-gsi.html