अरुण III जल विद्युत परियोजना

Arun III Hydropower project

प्रश्न-7 फरवरी, 2019 को अरुण III जल विद्युत परियोजना के निकट 3 विस्फोट हुए, यह परियोजना नेपाल के किस जिले में स्थित है?
(a) बागलुंग
(b) भक्तपुर
(c) संखुवासभा
(d) सिंधुपाल चोक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7 फरवरी, 2019 को नेपाल के संखुवा सभा जिले में निर्माणाधीन अरुण III जल विद्युत परियोजना के निकट 3 विस्फोट हुए।
  • यह विद्युत परियोजना इस हिमालयी राष्ट्र के पूर्वी भाग में भारत की सहायता से विकसित की जा रही है।
  • अरुण III नेपाल की सबसे बड़ी क्षमता वाली जल विद्युत परियोजना है जिसका निर्माण अगले 5 वर्षों के भीतर किया जाना है।
  • विगत वर्ष इस परियोजना की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओेली ने संयुक्त रूप से रखी थी।
  • इस विद्युत संयंत्र की क्षमता 900 मेगावॉट होगी।
  • सतलुज जल विद्युत निगम पॉवर डेवलमेंट कंपनी (एसजेवीएन) इस संयंत्र का निर्माण कर रही है।
  • अरुण III जल विद्युत परियोजना का निर्माण अरुण नदी पर किया जा रहा है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://indianexpress.com/article/world/nepal-hydropower-project-arun-iii-blast-5575780/
https://www.aninews.in/news/world/asia/nepal-hydropower-site-blasts-workers-scared-to-continue20190209114845/
http://kathmandupost.ekantipur.com/news/2019-02-08/unknown-group-detonates-three-blasts-in-arun-iii-hydropower-project-site.html