अरुणाचल में मिली कछुए की नई प्रजाति

Impressive’ tortoise discovered in Arunachal Pradesh
प्रश्न-हाल ही में भारत में मिले एक जीव की प्रजाति, जिसे मनोरिया इम्प्रेसा नाम दिया गया है, वह है एक-
(a) मेढक
(b) तोता
(c) कछुआ
(d) सांप
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • जून, 2019 में भारतीय शोधकर्ताओं ने अरुणाचल प्रदेश में एक दुलर्भ प्रजाति के कछुए की खोज की है।
  • इसके प्रभावी रूप (Impressive Structure) के कारण ही कछुओं की इस प्रजाति का नाम मनोरिया इम्प्रेसा रखा गया है।
  • शोधकर्ताओं को कछुए की ये प्रजाति सुबनसिरी जिले के याजली वन क्षेत्र में प्राप्त हुआ।
  • इस नई खोज में, हेल्प अर्थ और टर्टल सर्वाइवल एलायंस (TSA) दो गैर सरकारी संगठनों सहित अरुणाचल प्रदेश के वन विभाग ने भी भाग लिया।
  • यह प्रजाति मुख्य रूप से म्यांमार, थाईलैंड, लाओस, वियतनाम, कंबोडिया, चीन और मलेशिया में पाई जाती है।
  • भारत में पहली बार इस प्रजाति के कछुओं का पता चला है।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/other-states/impressive-tortoise-discovered-in-arunachal-pradesh/article28138993.ece

https://indianexpress.com/article/north-east-india/arunachal-pradesh/how-a-chance-rescue-in-arunachal-pradesh-led-to-the-discovery-of-a-new-tortoise-species-in-india-5799621/