अरुणाचल प्रदेश में सापों की एक नई प्रजाति की खोज

New snake species found in Arunachal

प्रश्न-टैली घाटी वन्य जीव अभ्यारण्य निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(a) सिक्किम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) नगालैंड
(d) मणिपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • नवंबर, 2019 में शोधकर्ताओं ने अरूणाचल प्रदेश के टैलीघाटी वन्य जीव अभारण्य में सांपों की एक नई प्रजाति पाए जाने की घोषणा की।
  • सांप की इस नई प्रजाति का नाम ट्रेहिसियम आप्टे (Trahischium apteii) रखा गया है।
  • इस प्रजाति को जुलाई, 2019 में अरूणाचल प्रदेश के जिरो (Ziro) कस्बे के समीप स्थित टैली घाटी वन्य जीव अभारण्य में पाया गया था।
  • इस सांप की खोज का श्रेय तीन अनुसंधानकर्ता संस्थाओें को जाता है जो क्रमशः बॉम्बे नेशनल हिस्ट्री सोसायटी (BNHS) पुणे के फार्मूसन कॉलेज तथा नेशनल सेंटर ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज (NCBS) बंगलुरू के हैं।
  • इस प्रजाति का नामकरण बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी (Bombay Natural History Society BNHS) के प्रसिद्ध समुद्री जीवविज्ञानी दीपक आप्टे के सम्मान में किया गया है।
  • अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार ये सांप बहुत कम ही सतह पर आते हैं तथा केवल मानसून के दौरान बाहर दिखाई देते हैं।

लेखक-राजेश कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/sci-tech/energy-and-environment/new-snake-species-found-in-arunachal/article30099823.ece
https://timesofindia.indiatimes.com/india/researchers-discover-new-snake-species-from-arunachal-pradesh/articleshow/72310615.cms https://www.wwfindia.org/news_facts/feature_stories/new_species_discovered/