अरुणाचल प्रदेश में मिली ब्राउन पिट वाइपर सांप की नई प्रजाति

new species of pit viper snake found in arunachal pradesh
प्रश्न-हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में मिली ब्राउन पिट वाइपर सांप की प्रजाति के बाद अब भारत में इस प्रजाति की कुल संख्या कितनी हो गई है?/
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • अप्रैल, 2019 में सरीसृप विज्ञानियों के एक दल ने अरुणाचल प्रदेश में ब्राउन पिट वाइपर सांप की एक नई प्रजाति की खोज की है।
  • इस सांप को अरुणाचल पिट वाइपर ट्रिमेरेस्युरस अरुणाचल लेंसिस (Trimeresurus Arunachalensis) नाम किया गया है।
  • यह प्रजाति अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी कामेंग जिले में पायी गई है।
  • ये एक विशिष्ट ऊष्मा संवेदी प्रणाली (Unigue heat Sensing System) से युक्त जहरीला सांप है।
  • इस पिट वाइपर को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, पुणे के शोधकर्ता श्री अत्रेय के नेतृत्व वाली टीम ने अरुणाचल के रांडा गांव के पास खोजा था।
  • यह खोज रूसी जर्नल ऑफ हर्पेटोलॉजी के मार्च-अप्रैल में प्रकाशित अंक में वर्णित की गई थी।
  • इस खोज के साथ भारत में ब्राउन पिट वाइपर सांपों की अब कुल पांच प्रजातियां हो गई हैं।
  • अरूणाचल पिट वाइपर पांचवीं प्रजाति है, इसके अतिरिक्त अन्य चार प्रजातियां हैं, मालाबार, हॉर्सशू, हम्प नोज्ड तथा हिमालयन।
  • नई ब्राउन पिट वाइपर को छोड़कर उपरोक्त वर्णित चारों प्रजातियों की खोज 70 वर्ष पहले हो चुकी थी।
  • ज्ञातव्य हो कि अरुणाचल प्रदेश में ही वर्ष 2018 में बिना विष वाले क्राइंग कील बैक सांप की भी खोज हुई थी।

लेखक-राजेश कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/sci-tech/science/indias-newest-pit-viper-found-in-arunachal/article27077046.ece

https://www.deccanherald.com/science-and-environment/new-species-of-pit-viper-found-in-arunachal-pradesh-733085.html

https://www.hindustantimes.com/india-news/unique-new-species-of-pit-viper-with-heat-sensing-system-found-in-arunachal-pradesh/story-wKi6tzctzwitRxUlCcW8tK.html

https://timesofindia.indiatimes.com/city/itanagar/new-species-of-pit-viper-found-in-arunachal-pradesh/articleshow/69265174.cms

https://www.timesnownews.com/the-buzz/article/new-species-of-pit-viper-found-in-arunachal-has-unique-heat-sensing-ability/417360