अरुणाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री

Pema Khandu sworn in as Arunachal Pradesh CM
प्रश्न-29 मई, 2019 को पेमा खांडू ने अरुणाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बीडी मिश्रा ने पेमा खांडू को शपथ दिलायी।
(ii) चोउना मीन ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया।
(iii) हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को अरुणाचल प्रदेश में 50 सीटें प्राप्त हुई थीं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही हैं?

(a) केवल (i) एवं (ii)
(b) केवल (i) एवं (iii)
(c) केवल (ii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 29 मई, 2019 को पेमा खांडू ने अरुणाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया।
  • अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बीडी मिश्रा ने उन्हें शपथ दिलाई।
  • पेमा खांडू ने अरुणाचल प्रदेश के 10वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया।
  • इसके अलावा, चोउना मीन ने राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया।
  • गौरतलब है कि 23 मई, 2019 को भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव परिणाम में 60 सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सर्वाधिक 41 सीटें (50.9 प्रतिशत मत) प्राप्त हुई थीं।
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी को 4 सीटें (16.9 प्रतिशत मत), जनता दल (यूनाइटेड) को 7 सीटें (9.9 प्रतिशत मत), नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) को 5 सीटें, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश को 1 तथा निर्दलीय को 2 सीटें प्राप्त हुई थीं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/other-states/pema-khandu-sworn-in-as-arunachal-pradesh-cm/article27283425.ece

http://www.arunachalpradesh.gov.in/shri-pema-khandu-sworn-in-as-the-chief-minister-of-arunachal-pradesh/

https://economictimes.indiatimes.com/news/elections/lok-sabha/india/pema-khandu-sworn-in-as-arunachal-pradesh-cm/articleshow/69556724.cms