अरुणाचल प्रदेश का 24वां जिला

Arunachal gets 24th district a day after Shi Yomi's creation

प्रश्न-निम्नलिखित में से कौन अरुणाचल प्रदेश का 24वां जिला है?
(a) तिरबिन
(b) शी योमा
(c) लेपा राडा
(d) पाक्के-केसांग
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 दिसंबर, 2018 को अरुणाचल प्रदेश के 24वें जिले, लेपा राडा का औपचारिकशुभारंभ किया गया।
  • इस जिले का निर्माण ‘लोअर सियांग’ जिले के कुछक्षेत्रों से किया गया है।
  • इस जिले में चार प्रशासनिक सर्किल-तिरबिन, डारी,सागो एवं बसर है।
  • मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने केंद्रीय गृह-राज्यमंत्री किरण रिजिजु की उपस्थिति में नए जिले का ‘विजन वक्तव्य’ का भी अनावरण किया।
  • गौरतलब है कि 29अगस्त, 2018 को राज्य विधानसभा ने एक विधेयक पारित कर तीन जिलों-पाक्के केसांग,लेपा राडा एवं शी योमी के निर्माण का प्रस्ताव किया था।

लेखक-ललिन्द्रकुमार

संबंधित लिंक…

https://timesofindia.indiatimes.com/city/itanagar/arunachal-gets-24th-district-a-day-after-shi-yomis-creation/articleshow/67036659.cms