अरिबम श्याम शर्मा

प्रश्न-हाल ही में फिल्मकार अरिबाम श्याम शर्मा ने किसके विरोध में अपना पद्म श्री पुरस्कार वापस लौटाने की घोषणा की?
(a) असहिष्णुता
(b) समान नागरिक संहिता
(c) नागरिकता संशोधन विधेयक-2016
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 03 फरवरी, 2019 को मणिुपरी फिल्म निर्माता अरिबम श्याम शर्मा ने ‘नागरिकता संशोधन विधेयक-2016’ के विरोध में अपना पद्म श्री पुरस्कार वापस लौटाने की घोषणा की।
  • उन्हें यह पुरस्कार वर्ष 2006 में प्रदान किया गया था।
  • उन्होंने लमजा परशुराम इशानौ, संगै-द डांसिंग डियर, इमगी निंग्धम जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।
  • उल्लेखनीय है नागरिकता संशोधन विधेयक- 2016 अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के हिंदुओं, सिक्खों, बौद्धों, जैनों, पारसियों और ईसाइयों को बिना वैध दस्तावेज के भारतीय नागरिकता प्रदान करना है।

लेखक-रमेश चंद

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/other-states/manipur-filmmaker-aribam-shyam-sharma-to-return-padma-shri-in-protest-against-citizenship-bill/article26167443.ece