अरब लीग द्वारा फिलिस्तीन को राशि देने की घोषणा

Arab League pledges $100 million to Palestinians
प्रश्न-अप्रैल, 2019 में अरब लीग ने फिलिस्तीन अथॉरिटी को प्रतिमाह कितनी राशि देने की घोषणा की?
(a) 95 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(b) 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(c) 105 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(d) 125 मिलियन अमेरिकी डॉलर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 21 अप्रैल, 2019 को अरब लीग ने फिलिस्तीन अथॉरिटी को प्रतिमाह 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि देने की घोषणा की।
  • अरब लीग के इस निर्णय के फलस्वरूप फिलिस्तीन को वित्तीय संकट का समाधान करने में सहायता मिलेगी।
  • फिलिस्तीन में उस समय वित्तीय संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जब इस्राइल ने फिलिस्तीन को कर हस्तांतरण किए जाने पर रोक लगा दी थी।
  • अरब लीग उत्तरी अफ्रीका, पूर्वोत्तर अफ्रीका और दक्षिण-पश्चिम एशिया (मध्य-पूर्व) के अरब राज्यों का एक क्षेत्रीय संगठन है जिसका गठन मार्च 1945 में किया गया था।
  • वर्तमान में अरब लीग के सदस्यों की संख्या 22 है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.nytimes.com/aponline/2019/04/21/world/middleeast/ap-ml-arab-league-palestinians.html

https://www.aljazeera.com/news/2019/04/arab-league-pledges-100m-palestinian-authority-summit-190422084227770.html

https://abcnews.go.com/International/wireStory/arab-league-pledges-100m-month-palestinian-authority-62539528