अमेरिकी बैंक द्वारा क्रिप्टो मुद्रा का निर्माण

JPMorgan Chase Moves to Be First Big U.S. Bank With Its Own Cryptocurrencyc

प्रश्न-फरवरी, 2019 में किस अमेरिकी बैंक ने अपने थोक भुगतान कारोबार में ग्राहकों के बीच भुगतान को व्यवस्थित करने में मदद हेतु एक क्रिप्टो-मुद्रा का निर्माण किया है?
(a) बैंक ऑफ अमेरिका कॉरपोरेशन
(b) सिटी ग्रुप
(c) जेपी मॉर्गन
(d) मॉर्गन स्टेनली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 फरवरी, 2019 को प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार अमेरिकी निवेश बैंक ‘जेपी मॉर्गन’ ने अपने थोक भुगतान कारोबार में ग्राहकों के बीच भुगतान को व्यवस्थित करने में मदद हेतु एक क्रिप्टो-मुद्रा (Cryptocurrency) का निर्माण किया है।
  • इस क्रिप्टो-मुद्रा (Crptocurrency) का नाम पेजीएम क्वॉइन (JPM Coin) है।
  • जेपीएम क्वॉइन एक प्रमुख अमेरिकी बैंक (जेपी मॉर्गन) द्वारा समर्थित पहली डिजिटल मुद्रा है।
  • जेपी मॉर्गन इस डिजिटल क्वॉइन का उपयोग जोखिम को कम करने तथा आंतरिक रूप से संस्थागत खातों के बीच त्वरित धन हस्तांतरण के लिए करेगा।
  • जेपीएम क्वॉइन का उपयोग खुदरा ग्राहक नहीं कर सकेंगे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.nytimes.com/2019/02/14/business/dealbook/jpmorgan-cryptocurrency-bitcoin.html

https://www.cnbc.com/2019/02/13/jp-morgan-is-rolling-out-the-first-us-bank-backed-cryptocurrency-to-transform-payments–.html