अमेरिका द्वारा मध्यम दूरी की क्रूज मिसाइल का परीक्षण

प्रश्न-INF संधि से अलग होने के बाद अमेरिका ने पहली बार 500 किमी. से अधिक दूरी तक मार करने में सक्षम क्रूज मिसाइल का परीक्षण किस द्वीप से किया?
(a) माउंट डेसर्ट द्वीप
(b) लॉन्ग द्वीप
(c) सैन निकोलस द्वीप
(d) एलिस द्वीप
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 अगस्त, 2019 को अमेरिका ने 500 किमी. से अधिक दूरी तक मार करने में सक्षम मध्यम दूरी की क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
  • यह परीक्षण लांस एंजिल्स के तट पर स्थित सैन निकोलस द्वीप पर किया गया।
  • इंटरमीडिएट रेंज न्यूक्लियर फोर्सेस (INF) संधि से अलग होने के बाद अमेरिका ने पहली बार इस प्रकार के मिसाइल का परीक्षण किया है।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अगस्त, 2019 को आधिकारिक तौर पर INF संधि से अलग होने की घोषणा की थी।
  • अमेरिका द्वारा घोषणा किए जाने के अगले ही दिन रूस ने भी इस संधि से अलग होने की घोषणा कर दी थी।
  • वर्ष 1987 में मध्यम दूरी के परमाणु प्रक्षेपास्त्रों को नष्ट करने के संबंध में यह संधि अमेरिका और तत्कालीन सोवियत संघ के मध्य हुई थी।
  • इस संधि पर तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन और सोवियत संघ के राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव ने हस्ताक्षर किए थे।
  • शीतयुद्ध के दौरान इस संधि के तहत दोनों देशों द्वारा 500-5,500 किमी. (310-3,400 मील) की दूरी तक मार करने में सक्षम सतह से लांच की जाने वाली सभी परमाणु और परमाणु मिसाइलों के निर्माण और परीक्षण पर प्रतिबंध लगाया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.bbc.com/news/world-us-canada-49405499
https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/us-tests-medium-range-cruise-missile-after-exiting-inf-treaty/articleshow/70751422.cms
https://www.bloomberg.com/news/articles/2019-08-19/u-s-tests-cruise-missile-after-quitting-inf-treaty-with-russia