अमेरिका द्वारा इस्पात और एल्युमीनियम पर आयात शुल्क की घोषणा

प्रश्न-हाल ही में अमेरिका द्वारा इस्पात और एल्युमीनियम पर क्रमशः कितने प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की घोषणा की गई?
(a) 15 प्रतिशत, 10 प्रतिशत
(b) 20 प्रतिशत, 15 प्रतिशत
(c) 25 प्रतिशत, 10 प्रतिशत
(d) 30 प्रतिशत, 25 प्रतिशत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • मार्च, 2018 में अमेरिका द्वारा देश में इस्पात के आयात पर 25 प्रतिशत और एल्युमीनियम पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की घोषणा की गई।
  • 8 मार्च, 2018 को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुल्क लगाने संबंधी आदेश पर हस्ताक्षर किया।
  • अमेरिका ने दो देशों कनाडा और मैक्सिको को इस शुल्क से छूट प्रदान की है।
  • यह छूट तब तक होगी जब तक कि उत्तरी अमेरिका मुक्त व्यापार समझौता (नाफ्टा) को लेकर बातचीत पूरी नहीं हो जाती है।
  • अमेरिका में इस्पात और एल्युमीनियम के आयात पर शुल्क लगाने के इस कदम से प्रारंभिक तौर पर चीन से होने वाला आयात प्रभावित होगा।

संबंधित लिंक
https://www.thehindubusinessline.com/news/world/trump-imposes-heavy-tariffs-on-steel-and-aluminium-imports-into-us/article22992419.ece