अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों की पहली बैठक

Quad foreign affairs meeting between US, Japan, India, Australia
प्रश्न-26 सितंबर, 2019 को अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया के संगठन (क्वाड) के विदेश मंत्रियों की पहली बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) मनीला
(b) न्यूयॉर्क
(c) क्योटो
(d) वाशिंगटन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 26 सितंबर, 2019 को अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया के संगठन (क्वाड) के विदेश मंत्रियों की पहली बैठक न्यूयॉर्क (अमेरिका) में संपन्न हुई।
  • इस बैठक में भारत के विदेश मंत्री सुब्रहमण्यम जयशंकर, जापान के विदेश मंत्री तोशीमित्सु मोटेगी, अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मॉरिश पेयने ने भाग लिया।
  • बैठक में इन विदेश मंत्रियों ने हिंद प्रशांत क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
  • इस बैठक में हिंद-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त बनाने, उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार खत्म करने और क्षेत्र में स्थिरता को बढ़ावा देने के संबंध में विचार-विमर्श हुआ।
  • उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व वर्ष 2017 में फिलीपींस के मनीला में भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका ने हिंद-प्रशांत महासागर क्षेत्र में सुरक्षा सहयोग बढ़ाने हेतु साझेदारी की थी।
  • क्वाड (QUAD) समूह इस क्षेत्र में शांति/स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने हेतु सहयोग पर आधारित संगठन है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newsonair.com/News?title=Quad-foreign-affairs-meeting-between-US%2C-Japan%2C-India%2C-Australia-held-on-sidelines-of-UN-General-Assembly&id=372120

https://www.thehindu.com/news/international/quads-significance-rises-as-ministers-meet/article29527469.ece