अमेरिका और जापान द्वारा विकसित इंटरसेप्टर सिस्टम का परीक्षण

प्रश्नहाल ही में अमेरिका और जापान द्वारा संयुक्त रूप से विकसित इंटरसेप्टर सिस्टम का अमेरिकी सेना द्वारा कहां सफल परीक्षण किया गया?
(a)  होकुडो द्वीप
(b) हवाई द्वीप
(c)  एलिस द्वीप
(d) सैनजुआन द्वीप
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 अक्टूबर, 2018 को अमेरिकी सेना द्वारा नए इंटरसेप्टर सिस्टम (मिसाइल रक्षा प्रणाली) का सफल परीक्षण किया गया।
  • यह परीक्षण हवाई द्वीप के पश्चिमी तट पर किया गया।
  • यह नई प्रणाली अमेरिका और जापान द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की गई है।




  • परीक्षण के दौरान मध्यम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल को सफलतापूर्वक विनष्ट किया गया।
  • ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व जून, 2017 और जनवरी, 2018 में मिसाइल को रोक कर उसे विनष्ट करने हेतु किए गए दो परीक्षण असफल रहे थे।
  • इंटरसेप्टर सिस्टम के तहत ऐसी मिसाइलें आती हैं, जो दुश्मन मिसाइल को लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही उसे रोक कर नष्ट कर देती हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www3.nhk.or.jp/nhkworld/en/news/20181027_09/