अमेरिका औपचारिक रूप से पेरिस समझौते से बाहर

On the U.S. Withdrawal from the Paris Agreement
प्रश्न-सही कथन का चुनाव कीजिए।
कथन (A): हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका ने औपचारिक रूप से पेरिस समझौते से बाहर होने की घोषणा की।
कथन (R): पेरिस समझौते को दिसंबर, 2010 में पेरिस में आयोजित जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के 21वें सम्मेलन के दौरान अपनाया गया।
विकल्प
(a) कथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं और कारण (R) कथन (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) कथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं, परंतु कारण (R) कथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) कथन (A) सही है, परंतु कारण (R) गलत है।
(d) कथन (A) गलत है, परंतु कारण (R) सही है।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 4 नवंबर, 2019 को संयुक्त राज्य अमेरिका ने औपचारिक रूप से पेरिस जलवायु समझौते से बाहर होने की घोषणा की।
  • अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो (Mike Pompeo) ने कहा कि अमेरिका जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के प्रति लचीलापन को बढ़ाने और प्राकृतिक आपदाओं के लिए तैयार रहने और उसके प्रति जरूरी कदम उठाने के लिए अपने वैश्विक सहयोगियों के साथ काम करना जारी रखेगा।
  • अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियों के अनुसार, अमेरिका ने पेरिस समझौते से हटने का निर्णय इसलिए लिया, क्योंकि इस समझौते के तहत अमेरिकी श्रमिकों, व्यवसायियों और करदाताओं पर अनुचित आर्थिक बोझ का दबाव बढ़ता जा रहा था।
  • अमेरिका द्वारा औपचारिक तौर पर पेरिस समझौते से बाहर होने की घोषणा करने के ठीक एक साल बाद यानि वर्ष 2020 में वह इस समझौते से पूरी तरह से बाहर हो जाएगा।
  • अमेरिका पेरिस समझौते से बाहर होने की घोषणा करने वाला एकमात्र देश है।
  • पेरिस समझौता
  • दिसंबर, 2015 में जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNFCCC) का 21वां सम्मेलन पेरिस में संपन्न हुआ।
  • इस सम्मेलन में 196 देशों ने ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की। इसी सम्मेलन को ‘पेरिस समझौता’ कहा जाता है।
  • पेरिस समझौते के तहत प्रत्येक देश ने ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को कम करने हेतु अपने लक्ष्यों को निर्धारित किया और कई अमीर देशों ने जलवायु परिवर्तन से जुड़ी लागतों के लिए गरीब देशों को भुगतान करने में मदद करने पर सहमति व्यक्त की।

लेखक-वृषकेतु राय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.state.gov/on-the-u-s-withdrawal-from-the-paris-agreement/

https://www.un.org/sg/en/content/sg/note-correspondents/2019-11-04/note-correspondents-response-questions-about-us-withdrawal-the-paris-agreement