अमेजन विंग्स

Amazon Wings’

प्रश्न-हाल ही में अमेजन इंडिया द्वारा प्रारंभ किया गया ‘विक्रेता वित्तीयन कार्यक्रम’ है।
(a) अमेजन विंग्स
(b) अमेजन लाइट
(c) अमेजन फाइनेंस
(d) अमेजन सेलर्स
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 5 अप्रैल, 2019 को अमेजन इंडिया ने विक्रेता वित्तीयन कार्यक्रम अमेजन विंग्स (Amazon Wings) के शुभारंभ की घोषणा की है।
  • अमेजन इंडिया ने अपनी इस नई पहल को क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म ‘केट्टो’ (Ketto) के सहयोग से प्रारंभ किया है।
  • उक्त पहल से अमेजन इंडिया अपने प्लेट-फॉर्म पर पंजीकृत छोटे व्यवसायों एवं उद्यमियों को व्यवसाय विस्तार, उत्पाद विकास तथा नवाचार अथवा समुदाय विकास के लिए धन जुटाने में सक्षम किया जाएगा।
  • अमेजन इंडिया पर पंजीकृत विक्रेता क्राउडफंडिंग प्लेटफार्म ‘केट्टो’ के माध्यम से न्यूनतम 50 हजार रुपये तक धन जुटा सकते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/info-tech/amazon-india-to-give-its-sellers-wings-through-crowdfunding-platform-ketto/article26748918.ece

https://blog.aboutamazon.in/supporting-small-business/ketto-partners-with-amazon-india-to-launch-crowdfunding-initiative-for-sellers