अमृत औषधालय का शुभारंभ

Health Minister opens AMRIT outlet at AIIMS

प्रश्न-16 नवंबर, 2015 को उदघाटित ‘अमृत’ औषधालय का संबंध निम्नलिखित में किससे संबंधित है?
(a) रियायती दर वाले औषधालय
(b) शहरी विकास योजना
(c) ग्रामीण स्वच्छता अभियान
(d) पेयजल योजना
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने 16 नवंबर, 2015 को नई दिल्ली स्थित ‘अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान’-उद्घाटन में देश के प्रथम रियायती दर वाले खुदरा औषधालय ‘अमृत’ का उद्घाटन किया।
  • अमृत का पूरा नाम ‘अफॉर्डेबल मेडिसिन एंड रिलायबल इंप्लांटस फॉर ट्रीटमेंट’ (Affordable Medicines and reliable Implants for treatment) है।
  • इस किफायती दर वाले औषधालय में उच्च किफायती दर पर 202 कैंसर संबंधी तथा 186 हृदय रोग संबंधी औषधियां और 148 हृदय रोग संबंधी इंप्लांटस बाजार कीमत से 50 से 60 प्रतिशत कम पर प्राप्त होंगी।
  • स्वास्थ्य मंत्री ने यह आश्वासन दिया है कि इस स्कीम की सफलता के पश्चात इसका प्रसार अन्यत्र भी किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=130495

4 thoughts on “अमृत औषधालय का शुभारंभ”

Comments are closed.