अमित मेहता

प्रश्न-अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा नामित किस भारतीय मूल के अमेरिकी वकील को अमेरिकी सीनेट द्वारा जिला न्यायालय में संघीय जज नियुक्त किया गया?
(a) अमित पी. मेहता
(b) शुचि बत्रा
(c) मानसी शाह
(d) नील सी मसकेरी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 दिसंबर, 2014 को अमित मेहता अमेरिकी जिला न्यायालय के जिला कोलंबिया के न्यायाधीश नियुक्त किए गए। उन्हें जुलाई, 2014 में इस पद के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा नामित किया गया था।
  • अमित पी. मेहता इस पद को ग्रहण करने वाले प्रथम प्रशांत द्वीपवासी एशियाई अमेरिकी हैं।
  • वे जार्जटाउन विश्वविद्यालय से स्नातक हैं तथा राज्य और संघीय अदालतों में दीवानी और आपराधिक मामलों की वकालत करते हैं।
  • अमित के चर्चित मुकदमों में यौन शोषण के आरोपों के खिलाफ डोमिनिक स्ट्रॉस कहान का दीवानी और आपराधिक बचाव और धोखाधड़ी के आरोपों के खिलाफ साल्ट लेक सिटी ओलंपिक समिति के पूर्व अध्यक्ष की रक्षा करना, इत्यादि रहा है।
    संबंधित लिंक भी देखें…
    http://www.whitehouse.gov/blog/2014/12/17/judicial-nominations-accomplishments-and-work-lies-ahead
    http://www.apaba-dc.org/press-release—amit-mehta-confirmation