अभिनव बिंद्रा

प्रश्न-इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) द्वारा आईएसएसएफ एथलीट समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?
(a) अभिनव बिंद्रा
(b) गगन नारंग
(c) अमित कुमार
(d) हिना सिद्धू
उत्तर-(a)

संबंधित मुख्य तथ्य

  • 30 अक्टूबर, 2014 को भारत के लिए ओलंपिक में प्रथम व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा को आइएसएसएफ का अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की गई।
  • अभिनव बिंद्रा यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं।
  • अभिनव बिंद्रा 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा में भारत के एक प्रमुख निशानेबाज हैं।
  • अभिनव बिंद्रा को वर्ष 2009 में भारत सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान हेतु पद्म भूषण पुरस्कार दिया गया था।
  • वर्ष 2000 में अर्जुन पुरस्कार तथा वर्ष 2000 में अभिनव बिंद्रा को निशानेबाजी में योगदान हेतु देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://asia-shooting.org/news/articlefiles/584-New%20ISSF%20Athletes%20Committee%20elected.pdf
http://freepressjournal.in/bindra-re-elected-to-issf-athlete-commission
http://www.issf-sports.org/theissf/organisation/committees/issf_athletes_committee.ashx