अब्दुल हलीम जफर खान

Abdul Halim Jaffer Khan

प्रश्न-हाल ही में अब्दुल हलीम जफर खान का निधन हो गया। वह थे-
(a) तबला वादक
(b) सितार वादक
(c) शहनाई वादक
(d) संतूर वादक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 जनवरी, 2017 को प्रसिद्ध सितार वादक अब्दुल हलीम जफर खान का निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।
  • उनका जन्म  फरवरी, 1927 को मध्य प्रदेश में हुआ था।
  • वे ‘सितार त्रयी’ (Sitar Trinity) के आखिरी जीवित सितार वादक थे जिसमें अन्य उस्ताद विलायत खान और पंडित रविशंकर थे।
  • वे इंदौर घराने के कलाकार थे।
  • उन्होंने वर्ष 1976 में मुंबई में सितार हेतु हलीम अकादमी की स्थापना की थी।
  • ‘मुगल-ए-आजम’, ‘झनक झनक पायल बाजे’, ‘कोहिनूर’ आदि फिल्मों के संगीत इनके सितार वादन से सुसज्जित हैं।
  • उन्हें वर्ष 1970 में पद्मश्री, वर्ष 2006 में पद्म भूषण तथा वर्ष 1987 में संगीत नाटक अकादमी से सम्मानित किया गया था।

संबंधित लिंक
http://www.ndtv.com/india-news/sitar-maestro-abdul-halim-jaffer-khan-dead-at-88-1645133
http://indianexpress.com/article/opinion/columns/a-musicians-musician-abdul-halim-jaffer-khan-death-sitar-maestro-indian-music-system-4460914/
https://en.wikipedia.org/wiki/Abdul_Halim_Jaffer_Khan