अफगानिस्तान द्वारा चाबहार बंदरगाह से निर्यात प्रारंभ

Afghanistan begins exports to India through Iran’s Chabahar port

प्रश्न-चाबहार बंदरगाह किस देश में स्थित है?
(a) इराक
(b) ईरान
(c) अफगानिस्तान
(d) भारत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 फरवरी, 2019 को अफगानिस्तान ने ईरान के चाबहार बंदरगाह के माध्यम से भारत को निर्यात शुरू किया।
  • जारंज से चाबहार बंदरगाह के लिए 57 टन सूखे फल, वस्त्र, कालीन और खनिज उत्पाद 23 ट्रकों में भेजा गया।
  • यह खेप वहां से जहाज से मुंबई भेजी जाएगी।
  • ईरानी बंदरगाह भारत और अफगानिस्तान के लिए समुद्र तक आसान पहुंच प्रदान करता है।
  • भारत ने इस मार्ग को विकसित करने में सहायता प्रदान की है जिससे दोनों देश पाकिस्तान को दर किनार करके व्यापार को बढ़ाया जा सकें।
  • चाबहार बंदरगाह भारत, ईरान और अफगानिस्तान के बीच मधुर संबंधों का परिचायक है।
  • उल्लेखनीय है कि चाबहार मार्ग शुरू होने के साथ ही अफगानिस्तान का निर्यात मौजूदा 1 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2 बिलियन डॉलर हो जाएगा।
  • काबुल और नई दिल्ली के बीच हवाई गलियारा शुरू होने के बाद भारत में अफगानिस्तान का निर्यात 40 प्रतिशत बढ़ा है।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.rferl.org/a/afghanistan-first-exports-india-chabahar-iran/29787862.html
http://www.newsonair.com/News?title=Afghanistan-begins-export-to-India-through-Iran%E2%80%99s-Chabahar-port&id=360197
https://scroll.in/latest/914524/afghanistan-begins-exports-to-india-through-irans-chabahar-port