अफगानिस्तान-आयरलैंड एकदिवसीय शृंखला, 2019

प्रश्न-10 मार्च, 2019 को अफगानिस्तान-आयरलैंड के मध्य संपन्न 5 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों की शृंखला में किसे ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया?
(a) राशिद खान
(b) मुजीब उर रहमान
(c) पॉल स्टीरलिंग
(d) एंड्रयू बलबीरनीए
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 28 फरवरी-10 मार्च, 2019 के मध्य अफगानिस्तान-आयरलैंड के बीच 5 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों की शृंखला राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून में संपन्न हुई।
  • शृंखला 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई।
  • शृंखला का दूसरा मैच वर्षा के कारण रद्द हो गया।
  • शृंखला में 215 रन बनाने वाले आयरलैंड के एंड्रयू बलबीरनीए को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  • आयरलैंड के जॉर्ज डॉकरेल ने शृंखला में सर्वाधिक 8 विकेट प्राप्त किए।
  • दोनों टीमों के मध्य भारत दौरे पर एकमात्र टेस्ट मैच 15-19 मार्च, 2019 के मध्य खेला जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://sportstar.thehindu.com/cricket/ireland-afghanistan-match-report/article26488275.ece#
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/afghanistan-vs-ireland/ireland-beat-afghanistan-by-five-wickets-level-odi-series/articleshow/68347704.cms
https://www.cricbuzz.com/live-cricket-scores/21653/afg-vs-ire-5th-odi-afghanistan-v-ireland-in-india-2019