अप्रैल, 2019 में भारत का निर्यात एवं आयात

प्रश्न-अप्रैल, 2019 में भारत के आयात एवं निर्यात से संबंधित निम्न कथनों के आधार पर कूट से सही विकल्प चुनिए-
(1) निर्यात में 1.34 फीसदी वृद्धि हुई
(2) आयात में 4.53 फीसदी वृद्धि हुई
(3) अप्रैल, 2018 के 7.07 बिलियन अमेरिकी डॉलर की तुलना में अप्रैल, 2019 में व्यापार घाटा 8.78 बिलियन अमेरिकी डॉलर है।
कूट-
(a) (1) और (2) सही हैं।
(b) (2) और (3) सही हैं।
(c) केवल (3) सही है।
(d) (1),(2) और (3) सही हैं।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल, 2019 में भारत का निर्यात 1.34% बढ़कर 44.06 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया।
  • इस अवधि में आयात 4.53 फीसदी बढ़कर 52.83 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया।
  • इस प्रकार अप्रैल 2018 के 7.07 बिलियन अमेरिकी डॉलर की तुलना में अप्रैल, 2019 में व्यापार घाटा 8.78 बिलियन अमेरिकी डॉलर है।
  • अप्रैल, 2019 में मर्चेंडाइज का कुल निर्यात 26.07 बिलियन अमेरिकी डॉलर था जो अप्रैल, 2018 के 25.91 बिलियन अमेरिकी डॉलर से .64 फीसदी की सकारात्मक वृद्धि दर्ज करता है।
  • भारत ने जो वस्तु दूसरे देशों को निर्यात की है वह पेट्रोलियम उत्पाद, इलेक्ट्रॉनिक सामान, जैविक और अकार्बनिक रसायन, सभी धागों से बने वस्त्र, औषधि और फर्मास्युटिकल्स थे।

लेखक-गजेंद्र प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/news-ani/india-s-exports-up-1-34-pc-in-april-to-44-billion-us-dollars-119051501267_1.html
https://www.aninews.in/news/business/indias-exports-up-134-pc-in-april-to-44-billion-us-dollars20190515191937/