अप्रैल-सितंबर, 2018-19 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश

प्रश्न-अप्रैल-सितंबर, 2018-19 के दौरान किस क्षेत्र में सर्वाधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ?
(a) सेवा
(b) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर
(c) दूरसंचार
(d) रसायन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • फरवरी, 2019 में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-सितंबर, 2018-19 के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) 11% घटकर 22.66% बिलियन डॉलर रहा।
  • अप्रैल-सितंबर, 2017-18 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 25.35 बिलियन डॉलर था।
  • वित्त वर्ष 2018-19 की प्रथम छमाही के दौरान सर्वाधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त करने वाला क्षेत्र सेवा क्षेत्र (4.91 बिलियन डॉलर) है।
  • इसके पश्चात क्रमशः कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर (2.54 बिलियन डॉलर), दूरसंचार (2.17 बिलियन डॉलर), व्यापार (2.14 बिलियन डॉलर), रसायन (1.6 बिलियन डॉलर) और ऑटोमोबाइल उद्योग (1.59 बिलियन डॉलर) का स्थान है।
  • अप्रैल-सितंबर, 2018-19 के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का सबसे बड़ा स्रोत सिंगापुर (8.62 बिलियन डॉलर) था।
  • इसके पश्चात क्रमशः मॉरीशस (3.88 बिलियन डॉलर), नीदरलैंड्स (2.31 बिलियन डॉलर), जापान (1.88 बिलियन डॉलर), संयुक्त राज्य अमेरिका (970 मिलियन डॉलर) और यूनाइटेड किंगडम (845 मिलियन डॉलर) का स्थान था।
  • वित्त वर्ष 2017-18 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में वृद्धि विगत 5 वर्षों में निम्न वृद्धि 3% के साथ 44.85 बिलियन डॉलर रहा।
  • विदेशी वित्त प्रवाह का प्रभाव देश के भुगतान संतुलन और रुपये के मूल्य पर पड़ सकता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/fdi-during-april-september-2018-19-fell-11-to-22-66-billion/articleshow/67829738.cms