अप्रैल-फरवरी 2018-19 के दौरान कोयला उत्पादन

प्रश्न-अप्रैल-फरवरी 2018-19 के दौरान कोयले का उत्पादन रहा-
(a) 338.46 मिलियन टन
(b) 443.36 मिलियन टन
(c) 521.76 मिलियन टन
(d) 638.46 मिलियन टन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • अप्रैल-फरवरी 2018-19 के दौरान कोयले का कुल उत्पादन 638.49 मिलियन टन रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 591.42 मिलियन टन कोयले का उत्पादन हुआ था।
  • इस प्रकार कोयला उत्पादन में वर्ष दर आधार पर 8% की वृद्धि दर्ज हुई।
  • कोल इंडिया लि. का वर्ष 2018-19 के लिए कोयला उत्पादन लक्ष्य 610 मिलियन टन निर्धारित किया गया था।
  • अप्रैल-फरवरी 2018-19 के दौरान कोल इंडिया लि. का कोयला उत्पादन 527.70 मिलियन टन (एम.टी.) रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह उत्पादन 495.08 मिलियन टन था।
  • सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड का वर्ष 2018-19 के लिए कोयले का उत्पादन लक्ष्य 65 एम.टी. निर्धारित किया गया था।
  • अप्रैल-फरवरी 2018-19 के दौरान सिंगरेनी कोलियरीज कं. लि. का कोयला उत्पादन 57.94 एम. टी. रहा, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 54.64 एम. टी. था।
  • आबद्ध खानों का कोयला उत्पादन लक्ष्य वर्ष 2018-19 के लिए 40 एम.टी. निर्धारित था, जबकि उत्पादन 44.41 एम.टी. रहा।
  • इसी प्रकार वर्ष 2018-19 के लिए अन्य खानों का कोयला उत्पादन लक्ष्य 15 एम.टी. निर्धारित था, जबकि उत्पादन 8.4 एम.टी. था।

लेखक-गजेन्द्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=189412
https://coal.nic.in/sites/upload_files/coal/files/curentnotices/moc_pib2018-19.pdf

One thought on “अप्रैल-फरवरी 2018-19 के दौरान कोयला उत्पादन”

Comments are closed.