‘अपोनार अपोन घर’ व ‘अभिनंदन योजना’ (असम)

ASSAM GOVERNMENT LAUNCHES APONAR APON GHAR, ABHINANDAN
प्रश्न-असम सरकार द्वारा नागरिकों की आर्थिक सहायता हेतु हाल ही में कौन-सी योजना प्रारंभ की गई है?
(a) अपोनार अपोन घर
(b) अभिनंदन
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 24 सितंबर, 2019 को असम की राज्य सरकार द्वारा नागरिकों को वित्तीय राहत प्रदान करने के लिए ‘अपोनार अपोन घर’ व ‘अभिनंदन’ के नाम से दो योजनाओं को प्रारंभ किया गया।
  • ‘अपोनार अपोन घर’ (जिसका अर्थ है-‘अपना घर है’) एक आवास ऋण सब्सिडी योजना है, जिसके अंतर्गत असम के स्थायी निवासियों को परिवार के पहले घर की खरीद या निर्माण पर सरकार द्वारा ब्याज सब्सिडी उपलब्ध करायी जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से असम की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी व मांग में वृद्धि होगी और राज्य में अचल संपत्ति का विस्तार होगा।
  • ‘अपोनार अपोन घर योजना’ के साथ ही शिक्षा ऋण पर ब्याज सब्सिडी के लिए ‘अभिनंदन’ नाम से एक योजना प्रारंभ की गई है।
  • इस योजना के अंतर्गत असम के स्थायी निवासियों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के उद्देश्य से लिए गए ऋण पर एक बार के लिए ब्याज सब्सिडी के रूप में 50,000 रु. दिया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://newslivetv.com/guwahati/assam-government-launches-aponar-apon-ghar-abhinandan/

https://www.sentinelassam.com/guwahati-city/himanta-biswa-sarma-launched-housing-education-loan-schemes/

https://www.eastmojo.com/assam/2019/09/25/assam-now-get-subsidy-of-up-to-rs-25l-on-home-loans-till-rs-40l