अनूठा फ्रेमवर्क ‘प्रयास’ (PRAYAAS)

Haryana State makes PRAYAAS to improve colleges
प्रश्न-किस राज्य सरकार ने राज्य के सरकारी कॉलेजों में शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने हेतु अनूठा फ्रेमवर्क ‘प्रयास’ तैयार किया है?
(a) हरियाणा
(b) राजस्थान
(c) उत्तराखंड
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 17 अगस्त, 2019 को प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के सरकारी कॉलेजों में शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने हेतु अनूठा फ्रेमवर्क ‘प्रयास’ तैयार किया गया है।
  • इस फ्रेमवर्क के तहत कॉलेजों की 500 अंकों की स्कोरिंग की जाएगी और बाद में इसके परिणाम निकाले जाएंगे।
  • इस फ्रेमवर्क से कॉलेजों के मध्य प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।
  • ‘प्रयास’ (PRAYAAS) नामक फ्रेमवर्क का डिजाइन हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग ने तैयार किया है।
  • इन संस्थानों का प्रदर्शन इस फ्रेमवर्क के माध्यम से की जाने वाली रेटिंग से आकलित किया जाएगा।
  • इस फ्रेमवर्क के तहत सरकारी व सहायता प्राप्त कॉलेज, निजी कॉलेज तथा राज्य/निजी विश्वविद्यालयों का आकलन किया जाएगा।
  • पहले चरण में इसे सरकारी कॉलेजों में लागू करने का निर्णय लिया गया है।
  • इस फ्रेमवर्क के तहत एकेडमिक गुणवत्ता, टीचिंग एंड लर्निंग क्वालिटी, रिसर्च क्वालिटी और इंपेक्ट, एंप्लोयबिलिटी, संसाधन, गवर्नेंस और मैनेजमेंट आदि अलग-अलग 10 घटकों पर ध्यान केंद्रित (फोकस) किया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://prharyana.gov.in/en/haryana-education-minister-mr-ram-bilas-sharma-said-that-the-higher-education-department-has