अनुराग ठाकुर एवं अजय शिर्के

Anurag Thakur, Ajay Shirke sacked

प्रश्न-2 जनवरी, 2017 को उच्चतम न्यायालय ने किस समिति की सिफारिशों पर अमल न करने के कारण BCCI अध्यक्ष और सचिव को उनके पद से हटा दिया?
(a) काटजू समिति
(b) लोढ़ा समिति
(c) नरीमन समिति
(d) सुब्रह्मण्यम समिति
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • उच्चतम न्यायालय ने अपने एक निर्णय में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को उनके पद से हटा दिया।
  • कोर्ट के अनुसार BCCI और राज्य बोर्ड के अधिकारी क्रिकेट बॉडी में जिम्मेदारी और पारदर्शिता लाने के आदेश पर अमल करने में असफल रहे।
  • साथ ही BCCI ने जस्टिस लोढ़ा कमेटी की सभी सिफारिशों को नहीं माना था।
  • सुप्रीम कोर्ट ने गोपाल सुब्रह्मण्यम और अनिल दिवान को बीसीसीआई पर्यवेक्षक नियुक्त किया है जो सुप्रीम कोर्ट की बीसीसीआई के लिए प्रशासकों (Administrators) के चयन में सहायता करेंगे।
  • अनिल दिवान का फली नरीमन के स्थान पर चयन किया गया है।

संबंधित तथ्य
http://indiatoday.intoday.in/story/justice-rm-lodha-bcci-lodha-panel-anurag-thakur-supreme-court/1/847468.html
http://www.espncricinfo.com/india/content/story/1075059.html
http://www.hindustantimes.com/cricket/after-anurag-thakur-s-ouster-sc-brings-in-new-face-to-pick-observer-for-bcci/story-29ZHhk87L4muM1J5rdT9KI.html