अनिल कुमार

Anil Kumar

प्रश्न- हाल ही में किस भारतीय पहलवान ने विश्व कैडेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता ?
(a) दीपक कुमार
(b) अनिल कुमार
(c) सुनील गोदारा
(d) अंकुश
उत्तर (b)
संबंधित तथ्य

  • 30 अगस्त, 2015 को पहलवान अनिल कुमार ने साराजेवो बोस्निया में आयोजित कैडेट विश्व चैंपियनशिप 2015 के 50 किलोग्राम भार वर्ग फ्रीस्टाइल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।
  • इससे पूर्व भारत की अंकुश ने महिला वर्ग के 38 किलोग्राम भार वर्ग का रजत पदक जीता।
  • फाइनल में इन्होंने इरान के इरफान ऐनी को 10-6 स्कोर के अंतर से पराजित कर खिताब जीता।
  • ध्यातव्य है कि अनिल ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर यह दूसरा पदक जीता, इससे पूर्व उन्होंने वर्ष 2014 में एशियन चैंपियनशिप में 50 किलोग्राम फ्रिस्टाइल स्पर्धा में इरफान को ही हराकर स्वर्ण पदक जीता था।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://unitedworldwrestling.org/event/world-championships-2
https://unitedworldwrestling.org/match?options[nodeId]=1122&options[arenaId]=c4da97ba-4c0b-11e5-8174-0800275a62ce
https://unitedworldwrestling.org/match?options[nodeId]=1122&options[arenaId]=65f62b38-4d9b-11e5-8be5-0800275a62ce
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/wrestler-anil-wins-gold-at-world-cadet-championship-115083000652_1.html
http://zeenews.india.com/sports/others/wrestler-anil-wins-gold-at-world-cadet-championship_1664906.html