अदिति चौहान

Aditi Chauhan

प्रश्न-हाल ही में किसे लंदन में ‘एशियन महिला फुटबालर अवार्ड’ प्रदान किया गया है?
(a) आशालता देवी
(b) अदिति चौहान
(c) ई. पंथोई चानू
(d) मनप्रीत कौर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अदिति चौहान को 20 नवम्बर 2015 को लंदन में वर्ष 2015 की महिला फुटबाल खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • इस पुरस्कार को लंदन के वेम्बले स्टेडियम में आयोजित तीसरे एशियन फुटबाल अवार्ड समारोह के दौरान प्रदान किया गया।
  • ये पुरस्कार इंग्लिश फुटबाल एशोसिएसन तथा एशियन फुटबाल परियोजना द्वारा एशियाई मूल के ब्रिटिश फुटबाल खिलाड़ियों को प्रदान किया जाते हैं।
  • पूर्व में अदिति चौहान इंग्लिश प्रीमियर लीग में वेस्ट हैम यूनाइटेड महिला फुटबाल टीम में गोल कीपर के रूप में खेलती रही हैं।
  • वे इंग्लैंण्ड में किसी टीम से खेलने वाली प्रथम भारतीय महिला फुटबाल खिलाड़ी हैं।
  • अदिति चौहान ने गोल कीपर के रूप में खेलते हुए एशियाई खेलों तथा दक्षिण एशियाई महिला फुटबाल कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
  • अदिति चौहान मूलतः दिल्ली की निवासी हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.facebook.com/AsianFootballAwards/photos/a.462733710414940.102693.461572070531104/1015530525135253/?type=3&theater
https://twitter.com/AFootballAwards/status/667814672746151938/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw
http://www.asianfootballawards.co.uk/afa-awards/shortlisted-nominees/#.Vlv7lNIrLIU
http://www.hindustantimes.com/football/west-ham-gk-aditi-chauhan-awarded-asian-woman-footballer-of-the-year/story-3fK8x4CPOfWoD45JoUysgL.html