अटल नवाचार मिशन तथा ‘टैलेंट एंड सक्सेस’ के बीच समझौता

MoU between Atal Innovation Mission, India and Fund Talent and Success

प्रश्न-हाल ही में ‘अटल नवाचार मिशन’ तथा रूस के ‘टैलेंट एंड सक्सेस’ निधि के बीच समझौता हस्ताक्षरित हुआ जिसकी पृष्ठ भूमि तैयार हुई थी प्रधानमंत्री की-
(a) साइरियस शिक्षण केंद्र के दौरे के दौरान
(b) मॉस्को दौरे में
(c) वोलोग्डा दौरे में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22 नवंबर, 2018 को मंत्रिमंडल के द्वारा ‘अटल नवाचार मिशन’ और रूस के ‘टैलेंट एंड सक्सेस’ निधि के बीच हुए समझौते की जानकारी दी गई।
  • समझौते से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संवर्धन, छात्रों, शिक्षकों, शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों के आदान-प्रदान के जरिए भारत एवं रूस के मध्य एक मजबूत आधारशिला स्थापित होगी।
  • समझौते की पृष्ठभूमि भारतीय प्रधानमंत्री की 23-24 दिसंबर, 2015 की साइरियस शिक्षण केंद्र के दौरे से तैयार हुई थी।
  • वहां यह प्रस्ताव किया गया था कि भारतीय छात्रों के साथ काम करने के लिए रूसी छात्रों को भारत आमंत्रित किया जाए।





  • अक्टूबर, 2018 में दस भारतीय छात्रों के साथ काम करने के लिए दस रूसी छात्रों ने भारत का दौरा किया था।
  • भारत के यह दस छात्र आईआईटी, दिल्ली के एक नवाचार विकास केंद्र में स्थित पांच ‘अटल टिंकरिंग लैब’ से जुड़े थे।
  • छात्रों ने पांच सेक्टर स्वास्थ्य, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, स्वच्छता, कृषि-प्रौद्योगिकी एवं स्मार्ट गतिशीलता में नए प्रोटोटाइप के विकास की संभावना तलाशने के लिए नवाचार अवधारणा पर काम किया।

लेखक-पंकज पांडेय

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=185888
http://www.uniindia.com/cabinet-apprised-of-mou-b-w-atal-innovation-mission-fund-talent-and-success-russia-for-promotion-of-science-technology/india/news/1412425.html