अटल किसान मजदूर कैंटीन

Khattar launches Atal Canteen in Karnal
प्रश्न-29 दिसंबर, 2019 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहां स्थित नवीन अनाज मंडी में अटल किसान मजदूर कैंटीन का शुभारंभ किया?
(a) सिरसा
(b) रोहतक
(c) करनाल
(d) भिवानी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 29 दिसंबर, 2019 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल स्थित नवीन अनाज मंडी में अटल किसान मजदूर कैंटीन का शुभारंभ किया।
  • यह कैंटीन 5 स्थानों-करनाल, फतेहाबाद, पंचकूला, भिवानी तथ नूंह में मजदूरों, किसानों एवं व्यापारियों हेतु शुरू की गई है।
  • इस कैंटीन में मात्र 10 रुपये में लोगों को भोजन प्राप्त होगा, जिसमें 4 रोटी, दाल, सब्जी एवं चावल शामिल है।
  • इससे मंडी में आये हुए किसानों एवं मजदूरों को बाहर खाना खाने नहीं जाना पड़ेगा।
  • इस कैंटीन का निर्माण हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किया गया है।
  • कैंटीन की निर्माण लागत राशि 4 लाख रुपये है।
  • शीघ्र ही मार्केटिंग बोर्ड द्वारा प्रदेश के 25 स्थानों पर इस प्रकार की कैंटीन शुरू की जाएगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://prharyana.gov.in/hi/haraiyaanaa-kae-maukhayamantarai-sarai-manaohara-laala-nae-kahaa-kai-paradaesa-kae-kaisaanaon-kae