अजलान शॉह कप, 2019

प्रश्न-30 मार्च, 2019 को मलेशिया में संपन्न हॉकी प्रतियोगिता अजलान शाह कप, 2019 का खिताब किस टीम ने जीत लिया?
(a) भारत
(b) मलेशिया
(c) द.कोरिया
(d) कनाडा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23-30 मार्च, 2019 के मध्य सुल्तान शाह कप हॉकी प्रतियोगिता का 28 वां संस्करण मलेशिया के इपोह (Epoh) में संपन्न हुआ।
  • भारत, मलेशिया, कनाडा, जापान, पोलैंड और द. कोरिया सहित 6 टीमों ने इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग किया।
  • 30 मार्च को अजलान शाह स्टेडियम में भारत एवं द. कोरिया के मध्य खेला फाइनल मैच 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुआ।
  • इसके बाद पेनाल्टी शूट आउट में द. कोरिया ने भारत को 4-2 से पराजित कर तीसरी बार इस टूर्नामेंट का खिताब (स्वर्ण पदक) जीत लिया।
  • तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में मेजबान मलेशिया ने कनाडा को 4-2 से पराजित कर कांस्य पदक जीत लिया।
  • जापान पांचवें एवं पोलैंड छठें स्थान पर रहा।
  • प्रतियोगिता में प्रदत्त पुरस्कार इस प्रकार रहें-

‘मैन ऑफ द मैच-फाइनल’- जांग जोंग-ह्मुन (द.कोरिया)
‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’- सुरेंदर कुमार (भारत)
‘गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट’- किम जाए-हियोन (द.कोरिया)
‘शीर्ष गोल स्कोरर’- मंदीप सिंह (भारत) एवं जांग जोंग ह्मुन (द.कोरिया) दोनों 7-7 गोल।
‘फेयर प्ले अवॉर्ड’- जापान

  • फाइनल में भारतीय टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और कोच जॉन डेविड थे।
  • ऑस्ट्रेलिया ने सर्वाधिक 10 बार अजलान शाह कप में खिताबी जीत दर्ज की है।

लेखक- बृजेश कुमार रावत

संबंधित लिंक भी देखें…
https://en.wikipedia.org/wiki/2019_Sultan_Azlan_Shah_Cup
http://hockeyindia.org/news/korea-beat-india-4-2-in-a-shootout-to-win-the-28th-sultan-azlan-shah-cup-2019.html