अग्रणी यूरोपीय वास्तुकला मंच (LEAF) पुरस्कार

LEAF AWARD 2019
प्रश्न-जुलाई, 2019 में किस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल को निर्माण परियोजना के तहत सर्वश्रेष्ठ भविष्य की इमारत की श्रेणी में अग्रणी यूरोपीय वास्तुकला मंच (LEAF-Leading European Architecture Forum) पुरस्कारों हेतु अल्प सूचीबद्ध (Shortlisted) किया गया है?
(a) जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(b) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(c) त्रिची अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(d) गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार त्रिची अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल को सर्वश्रेष्ठ निर्माणाधीन भविष्य की इमारत श्रेणी में अग्रणी यूरोपीय वास्तुकला मंच पुरस्कारों हेतु अल्प सूचीबद्ध किया गया है।
  • इस टर्मिनल की डिजाइन पास्कल + वाटसन समूह द्वारा की गई है।
  • इस पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा 24 अक्टूबर को बर्लिन में वार्षिक माला डिनर में की जाएगी।
  • एबीबीएलईएएफ (ABBLEAF) पुरस्कार एक वार्षिक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है।
  • वर्ष 2001 में स्थापित अग्रणी यूरोपीय वास्तुकला मंच (LEAF) द्वारा (LEAF) पुरस्कार कार्यक्रम संचालित किया जाता है।
  • उल्लेखनीय है कि पास्कल + वाटसन (पूर्व में पास्कल + वाटसन आर्किटेक्ट्स) एक अंतरराष्ट्रीय वास्तुशिल्प फर्म है।
  • इस फर्म की स्थापना वर्ष 1956 में क्लाइव पास्कल और पीटर वाटसन ने की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.leafawards.arena-international.com/

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/tiruchy-airport-terminal-shortlisted-for-leaf-award-119072700650_1.html