अग्नि-3 मिसाइल का पहला रात्रिकालीन परीक्षण

First Night Trial of Agni-III Missile Held at Abdul Kalam Island Integrated Test Range
प्रश्न-अग्नि-3 मिसाइल से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 30 नवंबर, 2019 को नाभिकीय सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-3 का ओडिशा के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप (व्हीलर द्वीप) से परीक्षण किया गया, जो असफल रहा।
(ii) यह सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है।
(iii) इसकी मारक क्षमता 3500 किमी. है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल (i) एवं (iii)
(b) केवल (ii) एवं (iii)
(c) केवल (ii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 30 नवंबर, 2019 को नाभिकीय सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-3 का ओडिशा के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप (व्हीलर द्वीप) से सफल परीक्षण किया गया।
  • यह परीक्षण असफल रहा।
  • यह अग्नि-3 मिसाइल का एक प्रयोक्ता परीक्षण (User Trial) था, जो कि भारतीय थल सेना की ‘सामरिक बल कमान’ (SFC) द्वारा डीआरडीओ (DRDO) के वैज्ञानिकों के तकनीकी पर्यवेक्षण के अधीन किया गया।
  • यह मिसाइल द्विचरणीय ठोस प्रणोदक प्रणाली से लैस है।
  • इसकी लंबाई 17 मीटर, व्यास 2 मीटर और वजन लगभग 50 टन है।
  • यह 1.5 टन वजनी युद्धशीर्ष (Warhead) को 3500 किमी. की दूरी तक ले जाने में सक्षम है।
  • उल्लेखनीय है कि सशस्त्र सेनाओं में इसकी तैनाती वर्ष 2010 में हो चुकी है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.orissapost.com/first-night-trial-of-agni-iii-ballistic-missile-held-at-chandipur-itr/

https://www.livemint.com/news/india/india-conducts-1st-night-trial-of-nuclear-capable-agni-iii-missile-11575169616977.html