अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक सम्मेलन, 2018

Annual DGP conference

प्रश्न-20-22 दिसंबर, 2018 के मध्य ‘अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(a) केवड़िया (Kevadiya)
(b) टेकनपुर
(c) इंदौर
(d) भोपाल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 20-22 दिसंबर, 2018 के मध्य अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक सम्मेलन गुजरात राज्य के नर्मदा जिले में केवड़िया (Kevadiya) में ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ की छांव में आयोजित की गई थी।
  • इस वर्ष के सम्मेलन का मूल विषय था-‘‘सरदार पटेल का राष्ट्रीय एकता का संदेश’’।
  • उल्लेखनीय है कि सरदार बल्लभभाई पटेल ने ही देश के प्रथम गृहमंत्री के रूप में वर्ष 1948 में नई दिल्ली में पुलिस महानिदेशकों के सबसे पहले सम्मेलन का उद्घाटन किया था।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर आधारित एक स्मारक डाक टिकट जारी किया।
  • प्रधानमंत्री ने साइबर समन्वय केंद्र की एक वेबसाइट का भी शुभारंभ किया। सम्मेलन में देश के अंदर साइबर सुरक्षा में सुधार और साइबर अपराधों को रोकने और जांच के लिए पुलिस बलों की तैयारी पर भी ध्यान केंद्रित किया गया।
  • सम्मेलन में आतंरिक सुरक्षा, आपराधिक न्याय प्रणाली, आतंकवाद, वामपंथी अतिवाद एवं पुलिस और जनता के मध्य अंतर को कम करना आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।
  • राष्ट्रीय एकता के लिए सरदार पटेल के योगदान से प्रेरणा ग्रहण करते हुए प्रधानमंत्री ने पद्म पुरस्कारों की भांति राष्ट्रीय एकता के लिए नए राष्ट्रीय सम्मान स्थापित करने की घोषणा की।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=186760
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/annual-dgp-conference-to-be-held-at-statue-of-unity-on-dec-20-118113001206_1.html
http://www.uniindia.com/annual-dg-conference-to-be-held-near-statue-of-unity-site-in-december/west/news/1404722.html
https://timesofindia.indiatimes.com/city/vadodara/dgp-conference-begins-at-kevadiya-today/articleshow/67168936.cms