अक्षय पात्र फाउंडेशन की 300 करोड़वीं थाली

Akshaya Patra's 3 billionth meal

प्रश्न-11 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त मिड डे मील की 300 करोड़वीं थाली कहां पर अल्प सुविधा प्राप्त स्कूली बच्चों को परोसी?
(a) आगरा में
(b) वृंदावन में
(c) लखनऊ में
(d) वाराणसी में
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वृंदावन (मथुरा) स्थित चंद्रोदय मंदिर में अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा मिड डे मील के तहत प्रदत्त 300 करोड़वीं (3 अरबवीं) थाली परोसी।
  • यह थाली प्रधानमंत्री ने अल्प सुविधा प्राप्त स्कूली बच्चों को परोसी।
  • अक्षय पात्र फाउंडेशन मानव संसाधन विकास मंत्रालय और राज्य सरकारों के साथ मिलकर मध्याह्न भोजन कार्यक्रम (मिड डे मील) के तहत लाखों बच्चों को गुणवत्तापूर्ण, स्वच्छ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध करा रहा है।
  • यह फांउडेशन वर्तमान में देश भर के स्कूलों के लाखों बच्चों को मिड डे मील प्रदान कर रहा है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.akshayapatra.org/served-3billion-meals?utm_source=FB&utm_medium=LA1-January&utm_campaign=FB-TAPF&utm_content=3billion-meals
https://www.financialexpress.com/india-news/pm-modi-praises-akshaya-patra-for-serving-300-crore-meals-5-facts-you-should-know-about-this-ngo/1483887/
https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/pm-modi-to-serve-akshaya-patras-3-billionth-meal-to-underprivileged-kids-in-vrindavan-on-monday/articleshow/67903148.cms