‘अंधापन रोकथाम सप्ताह’

प्रश्न-अंधेपन के निवारण एवं उसके खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए भारत सरकार द्वारा अंधापन रोकथाम सप्ताह मनाया जाता है-
(a) 1-7 अप्रैल के मध्य
(b) 1-7 मई के मध्य
(c) 1-7 मार्च के मध्य
(d) 1-7 जून के मध्य
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1-7 अप्रैल, 2019 के मध्य भारत सरकार द्वारा अंधेपन की रोकथाम के लिए अंधापन सप्ताह मनाया जाएगा।
  • इस अभिमान का उद्देश्य अंधेपन को रोकने के लिए जिन सावधानियों को अपनाने की आवश्यकता है, उन पर जागरूकता फैलाना है।
  • नेत्ररोगों का पता लगाने, उपचार पर ध्यान केंद्रित करने तथा स्कूलों और गांवों में लोगों और बच्चों को आंखों की स्वच्छता के महत्व के बारे में शिक्षित किया जाएगा।
  • शहरों और गांवों में नेत्र जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे और दवा उपलब्ध कराई जाएगी।
  • सर्वप्रथम जवाहरलाल नेहरू और राजकुमारी अमृता कौर द्वारा अंधेपन की रोकथाम के लिए वर्ष 1960 में प्रारंभ किया गया था।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) एवं (IAPB (International Agency for the Presention of Blindness) द्वारा भी अंधेपन की रोकथाम के लिए एक और  अभियान ‘‘विजन 2020 : 6 राइट टू साइट’’ वर्ष 1999 में शुरू किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiacelebrating.com/events/prevention-of-blindness-week/

http://www.davp.nic.in/cal_of_events.htm

https://www.iapb.org/vision-2020/