अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस

प्रश्न-अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 24 नवंबर
(b) 25 नवंबर
(c) 27 नवंबर
(d) 28 नवंबर
उत्तर-(b)

संबंधित तथ्य

  • 25 नवंबर, 2014 को विश्व भर में ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस’ मनाया गया।
  • इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र ने स्त्रियों और लड़कियों के यौन, शारीरिक व मानसिक हिंसा के खिलाफ जागरूकता अभियान ‘‘ऑरेंज योर नेबरहुड’’ (Orange YOUR Neighbourhood) की शुरूआत की।
  • ज्ञातव्य है कि संयुक्त राष्ट्र ने 17 दिसंबर, 1999 में 25 नवंबर को ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस’ के तौर पर मनाने की घोषणा की थी।

संबंधित लिंक भी देखें……
http://www.un.org/en/events/endviolenceday
http://www.un.org/documents/ga/res/48/a48r104.htm
http://www.unwomen.org/en/news/in-focus/end-violence-against-women
http://www.un.org/en/women/endviolence/orangeday.shtml