अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस

International Tiger Day

प्रश्न-अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 28 जुलाई
(b) 29 जुलाई
(c) 30 जुलाई
(d) 26 जुलाई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 जुलाई, 2016 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस’ (International Tiger Day) मनाया गया है।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्व भर में जंगली बाघों के निवास के संरक्षण, विस्तार तथा उनकी स्थिति के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है।
  • वर्ष 2010 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में बाघ सम्मेलन में 29 जुलाई को प्रतिवर्ष ‘अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस’ मनाने का निर्णय लिया गया था।
  • इस सम्मेलन में बाघ की आबादी वाले 13 देशों ने संकल्प लिया था कि वर्ष 2022 तक वे बाघों की आबादी दुगुनी कर देंगे।
  • दरअसल अवैध शिकार और वनों के नष्ट होने के कारण विश्व के कई देशों में बाघों की संख्या में काफी गिरावट आई है।
  • वर्तमान में बाघ की आबादी वाले 13 देशों में कुल 3,948 बाघ हैं।
  • वहीं भारत में कुल बाघों की संख्या 1,706 है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.un.org/apps/news/story.asp?NewsID=54586#.V5xYXdJ97IU
http://timesofindia.indiatimes.com/world/rest-of-world/International-Tiger-Day-2016-Tiger-facts-you-need-to-know/articleshow/53445105.cms
http://tigerday.org/