अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस

प्रश्न-‘अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस’ किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 15 जनवरी
(b) 15 मई
(c) 20 अप्रैल
(d) 10 अगस्त
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 मई 2015 को ‘अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस’ विश्व भर में मनाया गया।
  • वर्ष 2015 में ‘अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस’ का केंद्रीय विषय (Theme) पुरुष प्रधान? समसामयिक परिवारों में लैंगिक समता एवं बाल अधिकार (Men in Charge? Gender Equality and Children’s Rights in Contemporary Families)।
  • वर्ष 1993 में संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्ताव संख्या A/RES/47/237 के द्वारा प्रत्येक वर्ष के 15 मई को ‘अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस’ मनाने की शुरूआत हुई।
  • ‘अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस’मनाने का उद्देश्य ऐसे मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है जिनका संबंध परिवार से होता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.un.org/en/events/familyday/index.shtml
http://www.unic.org.in/items/Hindi_Sandesh2015_009.pdf
http://undesadspd.org/Family/InternationalObservances/InternationalDayofFamilies/2015.aspx