‘अंतरिक्ष सेना’

प्रश्न-हाल ही में किस देश ने ‘अंतरिक्ष सेना’ के निर्माण को मंजूरी प्रदान की?
(a) चीन
(b) ब्रिटेन
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) जर्मनी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 फरवरी, 2019 को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ‘अंतरिक्ष सेना’ के निर्माण हेतु ‘अंतरिक्ष नीति निर्देश-4’पर हस्ताक्षर किया। 
  • ‘अंतरिक्ष सेना’ का गठन सेना की छठीं शाखा के रूप में किया जाएगा।
  • यह शाखा अंतरिक्ष कर्मियों के समूह को संगठित, प्रशिक्षित और सुसज्जित करेगी।
  • अंतरिक्ष नीति निर्देश-4 के अनुसार, प्रारंभ में ‘अंतरिक्ष सेना’ वायु सेना के अधीन कार्य करेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://wtop.com/government/2019/02/trump-moving-closer-to-goal-of-creating-a-space-force/

https://www.wbay.com/content/news/Pres-Trump-moving-closer-to-goal-of-creating-a-Space-Force-506043371.html