अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी सेल की स्थापना

प्रश्न-हाल ही में भारत के किस प्रौद्योगिकी संस्थान में ‘इसरो’ के सहयोग से अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी सेल’ स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।
(a) आईआईटी कानपुर
(b) आईआईटी मद्रास
(c) आईआईटी दिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 नवंबर, 2019 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सहयोग से एक ‘अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी सेल’ (STC) स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।
  • आईआईटी दिल्ली के 50वें वार्षिक दीक्षांत समारोह 2 नवंबर से एक दिन पहले यह निर्णय लिया गया है।
  • दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि इसरो प्रमुख ‘के. सिवान’ हैं।
  • STC के माध्यम से IIT दिल्ली द्वारा इसरो को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी अनुसंधान में योगदान दिया जाएगा।
  • इससे पूर्व STC की स्थापना निम्न संस्थानों में जा चुकी है। IISC बंगलुरू, IIT बॉम्बे, IIT खड़गपुर, IIT मद्रास, IIT गुवाहाटी व IIT रुड़की।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.iitd.ac.in/content/iit-delhi-isro-jointly-set-space-technology-cell-iitd-50th-convocation-nov-2
https://www.news18.com/news/india/iit-delhi-to-set-up-space-technology-cell-in-collaboration-with-isro-2370125.html
https://economictimes.indiatimes.com/news/science/iit-delhi-isro-jointly-setting-up-space-technology-cell-in-campus/articleshow/71851722.cms