अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ का द्विदशकीय पूर्वानुमान रिपोर्ट

IATA Forecast Predicts 8.2 billion Air Travelers in 2037

प्रश्न-हाल ही में जारी अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (IATA) के द्विदशकीय पूर्वानुमान रिपोर्ट के अनुसार भारतीय विमानन बाजार विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा-
(a) 2024 तक
(b) 2026 तक
(c) 2028 तक
(d) 2030 तक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 अक्टूबर, 2018 को अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (IATA) ने द्विदशकीय यात्री पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी किया।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार भारतीय विमानन बाजार वर्ष 2024 तक ब्रिटेन को पछाड़ते हुए विश्व में तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगा।
  • ध्यातव्य है कि विश्व (IATA) की एयरलाइनों के लिए व्यापार संघ है, जो 290 एयरलाइनों या कुल हवाई यातायात के 82 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करता है।


  • इसका मुख्यालय कनाडा के मॉन्ट्रियल में है, जबकि जिनेवा, स्विट्जरलैंड में कार्यकारी कार्यालय है।
  • रिपोर्ट के अनुसार यात्रियों की संख्या के लिहाज से भारतीय विमानन बाजार पिछले 4 वर्षों से लगभग 20 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है।
  • वर्तमान में भारत विश्व का सातवां सबसे बड़ा विमानन बाजार है।
  • जबकि अमेरिका पहले, चीन दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है।
  • इनके बाद क्रमशः स्पेन, जापान और जर्मनी का स्थान है।
  • भारत वर्ष 2020 तक जर्मनी और जापान को तथा वर्ष 2023 तक स्पेन को पीछे छोड़ देगा।
  • इसके बाद 2024 के अंत तक यह ब्रिटेन को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा।
  • रिपोर्ट के अनुसार, शीर्ष दो स्थानों पर अमेरिका और चीन कायम रहेंगे। लेकिन अगले दशक के मध्य तक अमेरिका को पछाड़कर चीन पहले स्थान पर होगा।
  • रिर्पोट में वर्ष 2037 तक पहले तीन स्थान पर क्रमशः चीन, अमेरिका और भारत के बने रहने की बात कही गई है, बशर्ते सरकारों की विमानन नीतियों में कोई खास बदलाव न हो।

संबंधित लिंक…
https://www.iata.org/pressroom/pr/Pages/2018-10-24-02.aspx