अंतरराष्ट्रीय सेना स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता, 2019

India to host Army Scouts Masters Contest for First Time
प्रश्न-अंतरराष्ट्रीय सेना स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता, 2019 से संबंधित निम्न कथनों के आधार पर कूट से सही विकल्प चुनिए-
(1) 24 जुलाई-17 अगस्त, 2019 तक जैसलमेर में आयोजित होगी।
(2) इसमें आठ देशों की मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री स्काउट टीमें भाग लेंगी।
(3) प्रतियोगिता पांच चरणों में आयोजित की जाएगी।
कूटः-

(a) केवल (1)
(b) (1) और (2)
(c) (2) और (3)
(d) (1), (2) और (3)
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 24 जुलाई से 17 अगस्त, 2019 तक जैसलमेर में कोणार्क कोर के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय सैन्य खेलों के हिस्से के रूप में अंतरराष्ट्रीय सेना स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
  • इस प्रतियोगिता में रूस सहित आठ देशों की मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री स्काउट टीमें भाग लेंगी।
  • रूस अंतरराष्ट्रीय सेना खेलों का संस्थापक सदस्य है।
  • यह प्रतियोगिता पांच चरणों में आयोजित की जाएगी।
  • प्रतियोगिता के दौरान छद्म युद्ध परिदृश्यों में टैंकों और बख्तरबंद गाड़ियों वाले स्काउट्स के समग्र कौशल का परीक्षण किया जाएगा।
  • इनके युद्ध कौशल को अंतरराष्ट्रीय न्यायाधीशों के पैनल द्वारा परखा जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि भारत पहली बार अंतरराष्ट्रीय सैन्य खेलों के हिस्से के रूप में सेना स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है।
  • पहली बार कोई भारतीय टीम इस प्रतियोगिता में भाग ले रही है।

लेखक-गजेंद्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/in-a-first-india-to-host-part-of-international-army-games/artic

https://www.financialexpress.com/defence/war-games-india-to-host-for-the-first-time-army-scout-masters-competition-in-jaisalmer/1577017/

http://www.pib.nic.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1572022

https://www.businesstoday.in/pti-feed/india-to-host-part-of-international-army-games-for-first-time/story/346504.html