अंतरराष्ट्रीय वन दिवस

प्रश्न-21 मार्च, 2018 को विश्वभर में ‘अंतरराष्ट्रीय वन दिवस’ मनाया जा रहा है। वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) है-
(a) जंगल और टिकाऊ शहर
(b) जंगल और रोजगार
(c) जंगल और जलवायु परिवर्तन
(d) जंगल और ऊर्जा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 21 मार्च, 2018 को विश्व भर में ‘अंतरराष्ट्रीय वन दिवस’ (International Day of Forests) मनाया गया।
  • वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘‘जंगल और टिकाऊ शहर’’ (Forests and Sustainable Cities) है।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य वन संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा वर्तमान और भावी पीढ़ी के विकास को सुदृढ़ बनाना है।
  • उल्लेखनीय है कि 21 दिसंबर, 2012 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रतिवर्ष 21 मार्च को यह दिवस मनाने की घोषणा की थी।
  • गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, भारत को विश्व के उन 10 देशों में 8वां स्थान दिया गया है जहां वार्षिक स्तर पर वन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज हुई है।
  • 12 फरवरी, 2018 को जारी ‘15वीं भारत वन स्थिति रिपोर्ट’ (ISFR)-2018 के अनुसार, देश में वन और वृक्षावरण (Forest and Tree Cover) 8,02,088 वर्ग किमी. है, जो कि देश के कुल भौगोलिक क्षेत्र का 24.39 प्रतिशत है।

संबंधित लिंक
http://www.un.org/en/events/forestsday/index.shtml