अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

Shai Hope and John Campbell
प्रश्न-5 मई, 2019 को त्रिकोणीय शृंखला के एक मैच में किस देश के बल्लेबाजों ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड बनाया?
(a) अफगानिस्तान
(b) इंग्लैंड
(c) वेस्टइंडीज
(d) बांग्लादेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 5 मई, 2019 को आयरलैंड में खेली जा रही त्रिकोणीय शृंखला में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाजों जॉन कैंपबेल और शाई होप ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में पहले विकेट के लिए साझेदारी का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।
  • इन दोनो ने आयरलैंड के विरूद्ध पहले विकेट के लिए 365 रन की साझेदारी निभाई।
  • इससे पूर्व जुलाई, 2018 में पाकिस्तान के इमाम उल हक और फखर जमां ने बुलावायो में जिम्बॉब्वे के विरूद्ध पहले विकेट के लिए 304 रन की साझेदारी की थी जो पिछला रिकॉर्ड था।
  • वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स ने वर्ष 2015 में क्रिकेट विश्व कप के दौरान कैनबरा में जिम्बॉब्वे के विरूद्ध दूसरे विकेट के लिए 372 रन जोड़े थे।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.news18.com/cricketnext/news/john-campbell-shai-hope-soar-into-record-books-with-highest-ever-opening-stand-in-odis-2129071.html

https://www.thehindu.com/sport/cricket/john-campbell-shai-hope-break-world-record-for-highest-opening-partnership-in-one-day-internationals/article27040377.ece

https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/shai-hope-john-campbell-west-indies-highest-opening-stand-odi-1517786-2019-05-05