अंतरराष्ट्रीय योग सम्मेलन

Two day International Conference on Yoga for Heart care to be organised at Mysuru, Karnataka
प्रश्न-अंतरराष्ट्रीय योग सम्मेलन के संदर्भ में विचार करें-
(i) 15 नवंबर, 2019 को आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येशो नाइक ने मैसूर (कर्नाटक) में अंतरराष्ट्रीय योग सम्मेलन का उद्घाटन किया।
(ii) इस सम्मेलन की थीम ‘योग फॉर हार्ट केयर’ है।
(iii) सम्मेलन में 700से अधिक राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की संभावना है।
(iv) यह योग संबंधी पांचवां सम्मेलन है।
उपर्युक्त में सत्य है-

(a) केवल I
(b) केवल III
(c) केवल IV
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 15 नवंबर,2019 को आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येशो नाइक ने मैसूर (कर्नाटक) में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • इस सम्मेलन में 700 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की संभावना है।
  • इस सम्मेलन की थीम ‘योग फॉर हार्ट केयर’ है।
  • पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग सम्मेलन में दस तकनीक सत्र होंगे जिसमें 50 विशेषज्ञ और जानकार हिस्सा लेंगे।
  • गौरतलब है कि योग को जीवन में आसानी से शामिल करने के लिए तथा वैयक्तिक प्रशिक्षकों को प्रमाणित करने और योग प्रशिक्षण संस्थानों को मान्यता प्रदान करने के लिए आयुष मंत्रालय ने योग प्रमाणीकरण बोर्ड का गठन किया है।
  • ध्यातव्य है कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1591499

http://ayush.gov.in/sites/default/files/Intnl%20Conference%20on%20Yoga.pdf