अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की रिपोर्ट

प्रश्न-जुलाई, 2019 में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए भारत के चालू खाते का घाटा (Current Account balance Deficit) कितना है?
(a) 40 बिलियन डॉलर
(b) 56 बिलियन डॉलर
(c) 68 बिलियन डॉलर
(d) 32 बिलियन डॉलर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 जुलाई, 2019 को आइएमएफ (IMF) की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ द्वारा जारी इस रिपोर्ट में भारत की शुद्ध अंतरराष्ट्रीय निवेश स्थिति में घाटा मामूली सुधार के साथ वर्ष 2017-18 के 438 बिलियन डॉलर से कम होकर वर्ष, 2018-19 के लिए 431 बिलियन डॉलर हो गया है।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार मार्च, 2019 में समाप्त हुए इस वित्तीय वर्ष में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (International Reserves) 411.9 बिलियन डॉलर था, जो पिछले वर्ष मार्च, 2018 में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष की तुलना में 12.50 बिलियन डॉलर कम है।
  • गीता गोपीनाथ के अनुसार भारत का यह चालू खाते का घाटा देश की कम प्रति व्यक्ति आय, बेहतर आर्थिक विकास की संभावना, जनसांख्यिकी लाभ और विकास की जरूरत को देखते हुए चिंताजनक नहीं है।
  • गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष, देशों को उनके अंतरराष्ट्रीय व्यापार घाटे को पूरा करने व व्यापार करने हेतु कर्ज प्रदान करने वाली विश्व की सबसे बड़ी वित्तीय संस्था है।
  • उल्लेखनीय है कि चालू खाते का घाटा (Current Account Deficit) किसी देश के आयात और निर्यात में अंतर से नापा जाता है। यदि आयात, निर्यात से ज्यादा है, तो व्यापार घाटा अन्यथा व्यापार लाभ की स्थिति होती है।

लेखक-धीरेंद्र त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/indicators/indias-current-account-balance-deficit-grew-to-68bn-in-2018-19-imf/articleshow/70272913.cms
https://www.livemint.com/politics/policy/india-s-current-account-balance-deficit-grew-to-68bn-in-2018-19-imf-1563454158190.html