अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस

Global Tiger Day
प्रश्न-‘अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 29 जुलाई
(b) 26 जुलाई
(c) 28 जुलाई
(d) 25 जुलाई
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 29 जुलाई, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस’ (International Tiger Day) मनाया गया।
  • उद्देश्य-विश्व में बाघों के निवास स्थान का संरक्षण, विस्तार तथा उनकी स्थिति के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना।
  • वर्ष 2010 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में बाघ सम्मेलन में 29 जुलाई, को प्रतिवर्ष ‘बाघ दिवस’ को मनाने का निर्णय लिया गया था।
  • इस सम्मेलन में वर्ष 2022 तक बाघों की संख्या को दुगनी करने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त किया गया।
  • दरअसल अवैध शिकार और वनों के नष्ट होने के कारण विश्व के कई देशों में बाघों की संख्या में काफी गिरावट आई है।
  • गौरतलब है कि भारत सरकार ने बाघों के संरक्षण के लिए वर्ष 1973 में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ की शुरुआत की थी।
  • वर्तमान में भारत में कुल 50 टाइगर रिजर्व कोर और बफर क्षेत्र (Tiger Reserves Core and Buffer Areas) हैं।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में ‘अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट, 2018’ जारी की।
  • रिपोर्ट के अनुसार, देश में बाघों की संख्या वर्ष 2014 की 2226 से बढ़कर वर्ष 2019 में 2967 हो गई है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://tiger.panda.org/

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=192357